कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज एक अजीबो गरीब घटना हुई. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सीएम शिवराज से लेकर तमाम मंत्री और नेता पहुंचे हुए थे. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के जूते गायब हो गए. जिससे उनके स्टॉफ में हड़कंप मच गया. खुद मंत्री जी, उनके स्टॉफ और एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारी जूते ढूंढने में लग गए. इस घटना से सभी के होश फाख्ता हो गए.

जानकारी के मुताबिक कटोरा ताल स्थित छत्री परिसर से मंत्री प्रभु राम चौधरी के जूते गायब हुए है. मंत्रीजी और उनका स्टाफ आधे घंटे तक जूते तलाशते रहे. पुलिस ने भी जूतों की खोजबीन की, लेकिन नहीं सफलता मिली. पता नहीं जूते आसमान खा गई या जमीन निगल गया. हैरतअंगेज इस घटना से सभी हैरान और परेशान हो गए कि आखिर मंत्री जी का जूता कहा गया. गायब तो सिर्फ जूता ही हुआ था, लेकिन यह जूते मंत्री के थे, इसलिए यह सुर्खियां बटोर रही है.

बीजेपी में ’70 प्लस’ फॉर्मूले पर सियासत: प्रदेश मंत्री ने कहा- अभी ऐसा कोई मापदंड तैयार नहीं, कांग्रेस बोली- BJP पार्टी अवसरवादी नेताओं का दल

इस घटना से मंत्री हताश और परेशान दिखे. उनके चेहरे की रौनक उड़ गए. मोजे पहने ही इधर-उधर चलते रहे और अपने जूते की तलाश करते रहे. काफी कड़ी मशक्कत के बावजूद जूते नहीं मिले. जब मंत्री जी नंगे पैर ही कार्यक्रम से जाने लगे, तब एक घंटे बाद एक कार्यकर्ता ने मंत्री जी को दूसरे जूते लाकर दिए. जिसके बाद मंत्री प्रभु राम चौधरी जूते पहनकर रवाना हो गए. मंत्री जी के जूते गायब होने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूले हुए हैं.

बता दें कि मंत्री प्रभु राम चौधरी छत्री परिसर स्थित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम के बीच ही अचानक उनके जूते गायब हो गए. कार्यक्रम में सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे हुए थे. ऐसे में जब वह उनसे मुलाकात करने के लिए उठे तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके जूते ही गायब है.

कांग्रेस में पद पॉलिटिक्स: जीतू पटवारी के कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर फिर गहराया विवाद, जानिए क्या है मामला ?

उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से जूते का पता करने की बात कही. तत्काल पुलिस के आला अधिकारी भी अलर्ट हुए और मंत्री जी के जूते खोजने की शुरुआत हुई. इस दौरान मंत्री जी भी आसपास नंगे पैर ही अपने जूतों की खोजबीन करते रहे. हालांकि जब मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी से उनके जूते गायब होने के मामले में सवाल किया गया, तो वह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.

मंत्री प्रद्युम्न ने छुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पैर: भरे मंच पर एक्ट्रेस के सामने चरणों पर गिर पड़े, हर कोई रह गया हैरान, देखें VIDEO

गौरतलब है कि ग्वालियर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया स्मृति में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जिसमें सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता शामिल होने पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कटोरा ताल स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus