कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh) का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. पेंशन के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला को उम्मीद की किरण मिली है. मंत्री तोमर के पास उनके ही विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला (Elderly woman) अपनी समस्या लेकर पहुंची थी. मंत्री ने उनकी समस्या सुनने के बाद उसे खाना खाने के लिए कुछ आर्थिक मदद की फिर तत्काल PA के साथ अपनी ही कार के जरिए संबंधित कार्यालय पहुंचाया. मंत्री तोमर के निर्देश पर बुजुर्ग महिला राधाबाई को बाकायदा आगे की सीट पर बैठाया गया. पीछे PA बैठा और फिर वह रवाना हुए.
दरअसल हजीरा क्षेत्र की रहने वाली राधाबाई जेसी मील फैक्ट्री में कार्य किया करती थी. उम्र के साथ जब वह रिटायर हुई तो पेंशन से गुजर बसर की उम्मीद थी, लेकिन अलग-अलग सरकारी दफ्तरों, जनप्रतिनिधियों के पास दर-दर भटकने के वाबजूद जब उनकी पेंशन शुरू नहीं हुई, तो गुरुवार को वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मिलने पहुंची.
MP POLICE TRASFER: पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी, 2 टीआई और 2 एसआई का ट्रांसफर, एक TI लाइट अटैच
मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने बुजुर्ग राधाबाई की समस्या को पहले सुना उसके बाद उन्हें खाना खाने के लिए आर्थिक मदद करते हुए अपने PA को पीएफ कार्यालय बुजुर्ग महिला के साथ जाने के लिए कहा. बुजुर्ग महिला अकेली थी ऐसे में मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने उन्हें अपनी लग्जरी कार में आगे की सीट पर बैठाया और PA के साथ रवाना कराया.
बुजुर्ग राधाबाई का कहना है कि वह लगातार परेशान हो रही थी, लेकिन अब उम्मीद मिली है कि उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी. मंत्री द्वारा कार में बैठाए जाने पर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा है. वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि राधाबाई उम्रदराज होने के साथ पेंशन शुरू कराने के लिए लगातार परेशान हो रही थी. वह उनकी मां के समान है. इसलिए उन्हें अपनी गाड़ी से ही संबंधित कार्यालय भेज कर उनकी पेंशन शुरू कराने के लिए निर्देशित किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक