
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से तीन साल पहले चंबल नदी में लापता हुए युवक की कहानी फिल्मी निकली। गुमशुदगी के बाद युवक की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, पुलिस ने जांच की तो युवक असम के कामाख्या में मिला। खुलासा हुआ कि युवक अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर ग्वालियर से लापता हो गया था।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र हनुमान नगर में रहने वाले सोमेश राजपूत अगस्त 2022 में अचानक लापता हो गया था। जाने से पहले सोमेश ने पत्नी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी रानी राजपूत उसे माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है। सोमेश ने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी किनारे छोड़ने की बात भी लिखी थी और कहा था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद से वह लापता हो गया था।
ये भी पढ़ें: नकली SDM बनी बीजेपी नेत्री: पति संग कर रही थी अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई बड़े नेताओं के साथ फोटो
वहीं पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर जब मुरैना में चंबल पर पहुंची तो पुलिस को उसकी बाइक नहीं मिली। जब अज्ञात शवों की जानकारी निकाली तो उसमें भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद सोमेश के परिजनों ने भी उसकी आत्महत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सोमेश की पत्नी ने इसी साल फरवरी में न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। क्योंकि पत्नी को आशंका थी कि उसके पति ने सुसाइड नहीं किया है, वह कहीं ना कहीं उससे दूर रह रहा है।
ये भी पढ़ें: Bhind में बड़ा एक्शन: बोर्ड परीक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले 11 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई
याचिका के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने असम की कामाख्या रेलवे स्टेशन की एक कैंटीन से सोमेश को दस्तयाब किया और उसे ग्वालियर लेकर आई। वहीं पुलिस पूछताछ में सोमेश ने बताया कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता से दूर रहने की लिए परेशान करती थी। फिलहाल पुलिस ने उसे बरामद कर पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से सोमेश ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी, लेकिन फरवरी में उसने अपने मोबाइल को दोबारा चालू किया, जिसमें दूसरी सिम डाली थी। मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद उस तक पहुंचा जा सका।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें