कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आंतरी से बारात में ग्वालियर आए एक 15 वर्षीय छात्र की हर्ष फायरिंग से मौत हो गई। फायरिंग का आरोपी मृतक छात्र का चचेरा भाई बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।
जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित हरे शिव मैरिज गार्डन में शनिवार रात को यादव परिवार की बारात में शामिल होने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाला शिवा उर्फ प्रियांशु यादव पहुंचा था। बताया जा रहा है यहां देर रात तकरीबन एक बजे चचेरे भाई राजेश यादव ने हर्ष फायरिंग की। जिसमें शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया था। राजेश अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रहा था। आनन-फानन में परिजन शिवा को जयारोग्य अस्पताल लेकर गए थे, जहां अस्पताल में चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपी राजेश यादव फरार हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और विवेचना शुरू कर दी। पुलिस के मैरिज गार्डन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आरोपी राजेश यादव के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की बारीकी से विवेचना कर रही है। आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR: पानी टैंकर के विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक