कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही ग्वालियर शहर के अंदर बिना अनुमति अवैध आरओ प्लांट धड़ल्ले से शुरू हो गए है। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने शहर में आधा दर्जन पेयजल आरओ प्लांट और दुकानों का निरीक्षण किया। नियम विरूद्ध संचालित चार आरओ प्लांट को इन टीमों ने सील्ड कर दिया।
दरअसल जिले में खाद्य औऱ पेयजल पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने अलग अलग पेयजल आरओ प्लांट और दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि टीम ने जीवाजी नगर ठाठीपुर स्थित श्रीजी कॉर्पोरेशन वाटर प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही आरओ प्यूरीफाइड वाटर का नमूना लिया।
दुकानों से पानी के सैम्पल भी लिए गए
इस फर्म पर खाद्य रजिस्ट्रेशन, एनएपीएल लैब से वाटर टेस्ट रिपोर्ट, उपकरण के कैलीब्रेशन सर्टिफिकेट, वाटर टैंक के सफाई संबंधित दस्तावेज औऱ क्लीनिंग शेड्यूल के दस्तावेज नहीं मिले, इस कारण इस फर्म को सील्ड कर दिया गया है। इसी तरह पृथ्वीनगर सिरोल रोड़ स्थित बालाजी आरओ वाटर सप्लायर्स, शिवनगर सिरोल रोड़ मुरार स्थित कैलादेवी प्यूरीफिकेशन औऱ सागरताल रोड़ स्थित बालाजी फूड एण्ड बेवरेज को इसी प्रकार के दस्तावेज न मिलने पर सील्ड कर दिया गया है। इन सभी दुकानों से पानी के सैम्पल भी लिए गए हैं।
प्रशासन की टीम ने जगह-जगह की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसके अलावा जलालपुर रोड़ स्थित एआर ट्रेडर्स औऱ सागरताल चौराहा स्थित निशा बेवरेज का निरीक्षण कर पेय पदार्थ और पानी के सैम्पल लिए हैं। इन सभी नमूनों की प्रयोगशाला में जाँच कराकर जरूरी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में मिलावट पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा और प्रशासन की टीम जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में इस कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है ताकि लोगों को मिलावट रहित खाने और पीने की चीज उपलब्ध हो सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक