कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने विस चुनाव में दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया बीजेपी के चुनावी कैंपेन को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 2 नवंबर को सुबह 9:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से सुबह 10:20 बजे सतना जिले के मैहर जाएंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.50 बजे सागर जिले के सुरखी जाएंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे रायसेन के सांची पहुंचेंगे। शाम 5:20 बजे धार जिले के बदनावर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8:20 बजे इंदौर के सांवेर में बीजेपी प्रत्याशी मंत्री तुलसी सिलावट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं रात 9.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल पहुंचेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

मान गए नेताजी…राहुल गांधी के कट्टर समर्थक नहीं लड़ेंगे चुनाव, नामांकन लिया वापस, कांग्रेस प्रत्याशी का किया समर्थन

3 नवंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से अशोकनगर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:50 बजे अशोकनगर जिले के मुंगावली स्थित बहादुरपुर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:25 बजे अशोक नगर के शाहडोरा में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:00 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित कडवाया में चुनावी कैंपेन में शिरकत करेंगे। दोपहर 3:40 बजे गुना जिले के बमोरी पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:15 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस में भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 7:45 बजे शिवपुरी जिले के पोहरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं रात 9:30 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री यही रात्रि विश्राम करेंगे।

MP में निर्दलियों के नामांकन से उड़ी नींद: बीजेपी-कांग्रेस का बिगाड़ सकते हैं खेल, प्रत्याशियों की बढ़ी चिंता, किसे होगा नुकसान, किसे मिलेगा फायदा ?

वहीं 4 नवंबर को केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11:30 बजे शिवपुरी से पहरी के सिरसौद पहुंचकर स्थानी कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1:10 बजे शिवपुरी जिले के करेरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:45 बजे ग्वालियर जिले के डबरा में कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:20 बजे ग्वालियर जिले के भितरवार के मोहना बस स्टैंड पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6:45 बजे ग्वालियर के मुरार चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं रात 8:00 बजे ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus