कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ और उसके जरिए की गई घोषणाओं के चलते एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेला ग्राउंड में आयोजित महाकुंभ के जरिए कई बड़े ऐलान किये। इसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि अब आठ लाख तक की आय सीमा वाले परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरेगी। इससे पहले अभी तक 6 लाख आय वाले परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरा करती थी। सीएम शिवराज ने अपने पिटारे से ऐलान करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के लिए कमरे लेने पर कमरे का किराया भी सरकार भरेगी।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मांग पर ग्वालियर में महू की तर्ज पर बाबासाहेब आंबेडकर का धाम बनाने के प्रयास में तेजी लाने और उस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मित्र पोर्टल का शुभारंभ भी किया। यह मित्र हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन चालू रहेगी। यानी कि कॉल लगाओ और समाधान पाओ, यह हेल्पलाइन अनुसूचित जाति के छात्रावासों में रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए शुरू की गई है। साथ ही 60 करोड़ से ज्यादा लागत के विकास कार्यों का भी सीएम ने बटन दबाकर लोकार्पण किया।
परिवहन मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- जब तक रहेंगे दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी, देखें VIDEO
वहीं मीडिया से बात करते हुए CM ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबकी जिंदगी कैसे बदले इस प्रयास में लगी हुई है। हमारे अनुसूचित जाति के भाई और बहन की चाहे शिक्षा का मामला हो या बेटा बेटियों का मामला हो, चाहे रोजगार का सवाल हो और चाहे महिला सशक्तिकरण हो, चाहे मकान में रहने की जमीन हो या अलग-अलग समाजों की समस्याओं का समाधान हो उन सब के बारे में विचार करके हमने फैसले किए हैं। एक पंचतीर्थ की यात्रा जो डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर से संबंधित स्थान है वह यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में सम्मिलित की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक