कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुरैना में पदस्थ महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा का सिटी सेंटर चौराहे पर गुरुवार को उस समय पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया जब उन्हें बिना नंबर प्लेट, हेलमेट न लगाने और बीमा की पूछताछ पर रोका गया। पुलिस अधिकारियों और बिजली कंपनी के जीएम के बीच चौराहे पर ही जमकर विवाद हुआ। दोनों ने ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। जीएम के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है, जिसमें वे सिगरेट पीते हुए विवाद करते नजर आ रहे है।
पुलिसकर्मी ने गाली गलौज कर दी
वीडियो में वे अभिव्यक्ति की आजादी की बात भी कह रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जीएम एक्टिवा स्कूटर पर सवार थे। उनके पास न हेलमेट था न रजिस्ट्रेशन था न ही गाड़ी का बीमा था। इसलिए उनका 800 रुपये का चालन बनाया गया है। वहीं बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि वह अपना चालान कटाने के लिए तैयार थे लेकिन पुलिसकर्मी उनके साथ गाली गलौज कर रहे थे। उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे थे।
एक घंटे तक थाने में बैठे रहे
घटना के बाद जीएम प्रदीप शर्मा एक घंटे तक विश्वविद्यालय थाने पर बैठे रहे यहां उनके कई परिचित भी आ गए। उन्होंने किसी तरह मामले को शांत किया। बिजली कंपनी के जीएम चाहते हैं कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है बल्कि बिजली कंपनी के अधिकारी ने ही अभद्रता की है। ऐसे में पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H