कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench) ने अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी (Jajpal Singh Jajji) की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका पर स्टे देने से इनकार कर दिया है। जजपाल सिंह ने डिवीजन बेंच में मामला होने के चलते सिंगल बेंच सुनवाई नहीं होने का तर्क दिया था। 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रहे लड्डू राम कोरी ने याचिका लगाई थी। जजपाल सिंह के खिलाफ 2019 में चुनाव याचिका दायर हुई थी। जिसमें जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को फर्जी बताया था। 2018 में कांग्रेस के टिकिट पर जजपाल ने विधानसभा चुनाव जीता था। 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा के टिकिट पर जजपाल चुनाव जीत चुके हैं।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का चंबल दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जेपी अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) आज ग्वालियर चंबल के दौरे पर आ रहे है। 13 और 14 अप्रैल को भिंड के दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

MP Election 2023: कांग्रेस जून में घोषित करेगी टिकट, इन सीटों पर सबसे पहले उतारेगी प्रत्याशी, 17 अप्रैल को कमलनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक

ग्वालियर कोरोना अपडेट

कोविड-19 ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। ग्वालियर (Gwalior Corona Update) में कोरोना के 8 मरीज मिले हैं। ग्वालियर केंद्रीय जेल के 2 कैदी कोविड पॉजिटिव निकले। वहीं लखनऊ और भोपाल निवासी 2 छात्र भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 198 पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.3 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

MP में चुनावी साल में धर्म पर फोकस: धार्मिक स्थलों की तस्वीर चमकाने सरकार का प्लान, सीएम शिवराज आज धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर करेंगे बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus