कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench) में आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मामले में सुनवाई होगी। डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है। जिसमें राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के दौरान आपराधिक मामला छुपाने का आरोप लगाया है। चुनाव याचिका के जरिए निर्वाचन शून्य करने की मांग है।

हनुमान जयंती पर छुट्टी की मांग

ग्वालियर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर छुट्टी की मांग की जा रही है। हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की मांग है। रात में किला गेट से हजीरा चौराहे तक मशाल जुलूस निकालकर मांग की। हिंदू संगठनों ने कहा कि बजरंगबली के जन्मदिन पर अवकाश घोषित हो। वहीं राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सरकार से छुट्टी घोषित करने की मांग की है। हनुमान जन्मोत्सव पर मटन और चिकन की दुकानों को भी बंद रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम कई सालों से छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

MP BREAKING: चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नहीं होगी सीधी भर्ती, आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कर्मचारी

आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा

ग्वालियर पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ऑनलाइन सट्टा (online betting) पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सटोरिया मोबाइल पर चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जायंट के क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सटोरिया गजेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक लाख की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस: OBC महासभा ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगें नहीं तो मानहानि का मुकदमा होगा दायर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus