कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के दौरान मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि तीसरे चरण की लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग के साथ ही राजनीतिक दल भी चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं। खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे ज्यादा कवायद की जा रही है। इसके पीछे छुपा है बीते लोकसभा चुनाव का वोटिंग परसेंट से जुड़ा आंकड़ा।
7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान
7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है, इस दौरान पहले और दूसरे चरण की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इसको लेकर चुनाव आयोग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन चुनाव आयोग से ज्यादा राजनीतिक दल मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कवायद कर रहे हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव 2019 में मध्यप्रदेश में अंचल की तीन लोकसभा सीट पर औसत से भी कम मतदान हुआ था।
भिंड लोकसभा-54.16%, ग्वालियर लोकसभा-59.52%, मुरैना लोकसभा-61.77%
चुनाव आयोग का ये आंकड़ा ही स्थानीय जिला निर्वाचन के साथ ही राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ाये हुए है। प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का भी कहना है कि हम प्रयास कर रहे हैं, कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी को जागरूक किया जा रहा है।
नागरिक अपने मताधिकार के प्रति जागरूक नहीं
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल माखीजानी का भी मानना है कि यह बहुत चिंता का विषय है कि नागरिक अपने मताधिकार के प्रति जागरूक नहीं है। जब मतदान प्रतिशत कम होता है तो कभी-कभी बहुत अच्छा उम्मीदवार जीतने से रह जाता है और इसका नुकसान जनता को ही उठाना पड़ता है। ऐसे में जनता को कोशिश करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। चुनाव आयोग अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है। हमारी पार्टी भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पन्ना प्रमुख बनाये हुई है। बूथ लेवल पर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है।
हमारे संविधान की रक्षा हो सके
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का भी कहना है कि मतदान ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। उससे तस्वीर निकलकर सामने आती है कि जनता किसके साथ है। कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते सभी लोगों से अपील है कि कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें जिससे हमारा लोकतंत्र बच सके, हमारे संविधान की रक्षा हो सके।
लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाए
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल की भिंड, मुरैना और ग्वालियर लोकसभा सीट पर इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसको लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दल सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं। बीते लोकसभा चुनाव के आंकड़े को पार कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक