कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) में फर्जीवाड़ा करने के शक में चार संदेहियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने पकड़कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। यह लोग आठ से 12 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का झांसा दे रहे थे और परीक्षा से पहले फर्जी दस्तावेज, थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड अपडेट करने का प्रयास कर रहे थे। क्राइम ब्रांच में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रदेश में पटवारी के 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पीइबी (PEB) द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर आठ से 12 लाख रुपये की डील करने वाले चार युवकों को ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने हिरासत में लिया है। एक अभ्यर्थी से इन लोगों ने डील की थी, जो पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें पकड़ा। अभी इनसे पूछताछ चल रही है।
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि बंसल ऑनलाइन पर दो युवक नकली थम्ब इंप्रेशन के साथ ही आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य किया जा रहा था। जब युवकों को पूछताछ के लिए बैठाया तो इनके दो साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी लगी। पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया है। इन लोगों ने यह भी झांसा दिया था कि वह थंब इंप्रेशन का क्लोन बनवाकर परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर बैठा देंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक