कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान की बावरिया महिला गैंग के दो पुरूष और पांच महिला सहित 7 सदस्यों को पकडा है। गैंग से चोरी के जेवरात भी बरामद हआ है। गैंग में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल है।

ग्वालियर शहर में सवारी वाहन टैम्पो, टमटम और ऑटों में महिलाओं द्वारा चोरी पुलिस के लिए चुनौती थी। पुलिस की संयुक्त टीमों को शहर में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने लगाया गया। क्राइम ब्रांच की दो टीमों को गोला मंदिर एवं पड़ाव थाना क्षेत्र में लगाया गया। एक सप्ताह रेकी और निगरानी के बाद मालूम हुआ कि घटनाएं भरतपुर (राजस्थान) की बावरिया गैंग द्वारा की जा रही हैं। जिसके बाद चोरों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई।

40 ग्राम सोने के जेवरात बरामद

पूछताछ में करीबन एक दर्जन घटनाएं गैंग ने ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर, पड़ाव, मुरार क्षेत्र में किया जाना स्वीकर किया। गैंग के लोग बैग/पर्स वाली महिला और बार-बार बैग पर ध्यान देने वाली महिलाओं को नजर में रखकर उसके पीछे लग जाती। ऑटों टैक्सी में अगल-बगल बैठकर महिला का ध्यान भटका कर उसके पर्स से सामान चोरी करते थे। फिलहाल बावरिया गैंग से 40 ग्राम सोने के जेवरात कीमत पौने तीन लाख बरामद हुआ है।

गिरफ्तार सभी आरोपी जिला भरतपुर राजस्थान के निवासी

गिरफ्तार आरोपियों में मंगल उर्फ संदीप पुत्र गट्टा उर्फ कुंअरपाल सिसौदिया 25 साल, गोविन्द बावरिया पुत्र अशोक बावरिया 26 साल, घोढी पत्नी गोविन्द 22 साल, विमलिया पत्नी खरग पाल बावरिया 50 साल, खुशबू पत्नी मंगल उर्फ संदीप और दो नाबालिग लड़की सभी निवासी जिला भरतपुर राजस्थान है।

गोली चलने से फैली सनसनीः चार लोगों ने युवक को मारी गोली, ये रही वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H