कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इन दिनों आगजनी के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के भंवरपुरा थाना सिकरावाली गांव से सामने आया है, जहां एक गुर्जर परिवार के घर में अचानक आग लग गई। शहर से काफी दूरी और जंगली इलाका होने के चलते फायर बिग्रेड का समय पर पहुंचना असंभव था। ऐसे में घाटीगांव क्षेत्र के एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क करते हुए बिजली की लाइन शुरू कराई और मौके पर मौजूद मोटर पंप के जरिए पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस जवानों ने अपने हाथों से बाल्टीयों के जरिए मकान पर पानी की बौछार शुरू कर दी और आग भुजा ली। समय रहते यदि ऐसा कदम नहीं उठाया जाता तो आसपास के मकानों में भी आग फैल जाती। जिसके कारण काफी नुकसान हो सकता था।

दरअसल, ग्वालियर पुलिस अपनी मूल जिम्मेदारियों के साथ ही सोशल पुलिसिंग का भी उदाहरण पेश कर रही हैं। ताजा मामला घाटीगांव क्षेत्र के भंवरपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सिकरावली गांव में एक घर में भीषण आग लग गई। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। जंगली इलाका होने के चलते फायर बिग्रेड के पहुंचने में हो रही देरी को देखते हुए गांव के ही लोगों ने अपने घरों में मौजूद पानी से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन पानी खत्म हो गया और आग पर काबू पाया नहीं जा सका। ऐसे में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलवीर मावई ने हालात की जानकारी एसडीओपी संतोष कुमार पटेल को दी।

सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की पत्नी की मौत: पिता-पुत्र की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, जयपुर से घूमकर लौट रहा था परिवार

घाटीगांव एसडीओपी ने भी हालत को देखते हुए तत्काल घाटीगांव बिजलीघर अधिकारी से बात की और तीसरे फेस की लाइन को चालू करवाया। बिजली के चालू होते ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से बाल्टीयों के जरिए घर में लगी आग पर पानी की बौछार करना शुरू कर दी। पुलिस की इस कार्य को देखते हुए ग्रामीण भी उनके साथ आग बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते आसपास के घरों को आग की चपेट में आने से पहले ही बचा लिया गया।

Panna News: SDM के सामने युवती ने खाया जहर: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि घाटीगांव सर्कल में पदस्थ एसडीओपी संतोष कुमार पटेल इन दिनों अपनी सोशल पुलिसिंग के चलते आम लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में सीनियर पुलिस अधिकारी एसडीओपी के कामों को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी सोशल पुलिसिंग के प्रति गंभीर नजर आने लगे हैं। यहीं वजह रही कि घर में लगी आग को बुझाने के दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मी और अधिकारियों की तत्परता ने बड़ी घटना को टाल दिया।

नगरवासी कृपया ध्यान दें: आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, मेंटेनेंस के चलते 7 घंटे तक सप्लाई प्रभावित, पहले ही निपटा लें जरूरी काम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus