![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सड़क दुर्घटना के दौरान दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराना पुलिस आरक्षक को भारी पड़ गया। दोनों ही पक्षों ने उससे मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी तोड़ दी। आरक्षक के साथ मारपीट की खबर लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। आरक्षक की शिकायत मामला दर्ज किया है।
बिजौली थाने में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र जाटव थाना क्षेत्र के भिंड ग्वालियर के बॉडर बिल्हैटी तिराहे पर चैकिंग पॉइंट पर खड़ा हुआ था। तभी बाइक और बस चालक में दुर्घटना के बाद विवाद होने लगा। विवाद को देखते हुए आरक्षक नरेंद्र बीच बचाव करने पहुंचा, लेकिन दोनों पक्ष उलटे उससे झगड़ने लगे और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। यहां तक कि उसकी नेम प्लेट भी तोड़ दी। आरक्षक अपने ऊपर उन लोगों को हावी होता देख सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मारपीट करने वाले रंजीत जाटव और जगदीश जाटव को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/पुलिस-डेमो-police-Demo-pic-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक