कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में नवाचार देखने मिला है। निगम ने ई-सुविधाओं की आज लॉन्चिंग करते हुए निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सभी म्यूजियम,वंडर पार्क, मछली घर औऱ वोट क्लब सहित अन्य सुविधाओ का ऑनलाइन बुकिंग एप लॉन्च किया। स्वच्छता की शिकायत के लिए नवीन स्वच्छता एप भी लॉन्च किया। नगर निगम ने अपनी नई वेबसाइट का लोकार्पण करने के साथ 15 डोर टू डोर वाहनों का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर निगमायुक्त, महापौर और सभापति की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
स्वच्छता की दिशा में उठाया बड़ा कदम
स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पीछे रहे ग्वालियर को आगे लाने के लिए ग्वालियर नगर निगम ने ई-सुविधाओं को आज लॉन्च किया। नगर निगम ने ग्वालियर स्वच्छता एप को लॉन्च करते हुए स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस ऐप के जरिए गंदगी साफ सफाई से जुड़ी परेशानियों की शिकायत सीधे की जा सकेगी। जिसका समाधान भी 24 घंटे के अंदर करना होगा। इसके अलावा अब शहरी क्षेत्र के निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित पर्यटन जगहों के लिए ई-टिकट बुकिंग एप भी लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब जियोलॉजिकल म्यूजियम, वेस्ट टू वंडर पार्क, गांधी प्राणी उद्यान, निगम म्यूजियम, मछली घर और बोट क्लब के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकेंगे।
15 नए डोर-टू-डोर टिपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसके अलावा नगर निगम की अपडेट नई वेबसाइट को भी आज जारी किया गया। इस वेबसाइट के जरिए अपने वार्ड में चलने वाले डोर-टू-डोर टिपर वाहनों की लाइव ट्रैकिंग आम लोग कर सकेंगे। इसी कड़ी में 15 नए डोर-टू-डोर टिपर वाहनों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आपको बता दे कि निगम के पास वर्तमान में 224 डोर-टू-डोर टिपर वाहन है,जबकि क्षेत्र के हिसाब से 320 और नए वाहनों की जरूरत है। ऐसे में 15 नए वाहन सफाई बेड़े में बढ़ गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें