कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी बीजेपी पार्षद ने अनोखा विरोध जताया। ब्रजेश श्रीवास्तव शहर की बदहाली की ड्रेस पहनकर आए। जिसमें खराब सड़क, सीवर और लाइट की समस्याएं लिखी हुई थी।
ग्वालियर के बीजेपी पार्षद ब्रजेश श्रीवास्तव ने अनोख विरोध जताया। वे नगर निगम परिषद की बैठक में शहर की बदहाली की ड्रेस पहनकर पहुंचे। इस ड्रेस पर शहर की खराब सड़क, सीवर, लाइट की समस्या लिखी हुई थी। भाजपा पार्षद ने कांग्रेस की नगर निगम महापौर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वच्छता में 14वें नंबर पर आने को लेकर भी निशाना साधा हैं। ब्रजेश ने कहा कि मेयर ने अपने और कांग्रेसी इलाकों का काम कराया। बैठक में सत्तापक्ष के कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी पार्षदों में जमकर बहस हुई। इतना ही नहीं विपक्षी भाजपा पार्षदों ने रामधुन का जाप भी किया।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स मामले में जाल में फंसी एक और ‘मछली’! कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार, ड्रग्स और लड़की सप्लाई करने का करता था काम, यासीन के साथ मिले थे चैट्स
आपको बता दें कि इन दिनों शहर की खस्ताहाल सड़कों की चर्चा देशभर में हो रही है। बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव और खराब ड्रेनेज सिस्टम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन हालातों के बीच भविष्य में इन सभी समस्याओं से निजात मिल सके, इसे लेकर दिल्ली से CSIR और CSRI का वैज्ञानिक दल दो दिवसीय निरिक्षण दौरे पर आया हुआ था।
ये भी पढ़ें: भोपाल में मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले पर जश्न: उमा भारती के बंगले पर आतिशबाजी, प्रज्ञा ठाकुर को बताया दुर्गा, आतंकवाद को धर्म से जोड़ने पर कांग्रेस ने कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें