कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लापरवाही पर सख्त एक्शन देखने के लिए मिला हैं। नगर निगम आयुक्त ने लापरवाह ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने 7 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया है। वहीं 13 सफाई संरक्षकों की सेवाएं खत्म कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर नगर निगम ने सड़क निर्माण सहित अन्य कामों को लेकर दो साल पहले टेंडर जारी किया था। जिसके तहत ठेकेदारों के टेंडर स्वीकृत भी हुए, लेकिन ठेका लेने के बावजूद ठेकेदारों ने ना अनुबंध किया और ना ही काम शुरू किया, ऐसे में नगर निगम ने लगातार ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किए।

ये भी पढ़ें: MPCA के अध्यक्ष चुने गए महाआर्यमन सिंधिया: तीसरी पीढ़ी को मिली कमान, ऐलान के साथ दादा-पिता का तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड

इसके बावजूद जब ठेकेदारों ने अपनी ओर से कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई तो नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने ऐसे चिन्हित 07 ठेकेदारों को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर धरोहर राशि भी राजसात करने के आदेश दिए। वहीं दूसरी ओर सफाई में लापरवाही बरतने पर 13 सफाई संरक्षकों की भी सेवा समाप्त करने के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें: मंत्री सिंधिया और महाआर्यमन पहुंचे खजराना गणेश मंदिर: लिया आशीर्वाद, MPCA के अध्यक्ष पर आज लगेगी अंतिम मुहर

इन पर हुई कार्रवाई

  • मैसर्स श्याम हरि शरण इंटरप्राइजेज
  • मैसर्स दिनेश आर्य
  • मैसर्स कृष्णा कंस्ट्रक्शन
  • मैसर्स बाबा मोर्धन इंटरप्राइजेज
  • मैसर्स समाधिया कंस्ट्रक्शन
  • मैसर्स नक्षत्र इंफ्राटेक
  • मैसर्स वीर सिंह कंस्ट्रक्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H