कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह जिले में बिजली वसूली को लेकर बड़ा अभियान छेड़ दिया गया है। बिजली विभाग अब बड़े बकायेदारों के नाम चौक चौराहों पर पोस्टर लगा कर सार्वजनिक कर रहा है। ताकि वह इन्हें देख बिल जमा कर सके।
दरसअल, ग्वालियर में बिजली विभाग को लगभग 520 करोड़ से अधिक बिजली बिल राशि की वसूली करना है। बकाया बिलों की वसूली में बिजली विभाग के अधिकारियों के पसीने भी छूट रहे हैं। ऐसे में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अनूठा तरीका अपनाया है। बिजली कंपनी ने अपने बड़े बकायेदारों के नाम और उन पर बकाया राशि की लिस्ट तैयार की है। जिसे वह शहर के अलग अलग इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर प्रदर्शित कर रहे है।
ये भी पढ़ें: 3 शासकीय उचित मूल्य दुकानें निलंबित: दो पर FIR, 16 दुकानदारों को नोटिस, ये है पूरा मामला
बिजली कंपनी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। जिससे बिजली के बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने कहा कि इससे लोकलाज के चलते बकायेदार अपना बकाया बिजली का बिल भरेंगे और लोगों को भी पता चलेगा कि इलाके के रसूखदार बिजली का कितना बिल दबाए बैठें हैं।
ये भी पढ़ें: दो-दो लाख में लेकर आए थे दुल्हन, हफ्तेभर भी नहीं टिकी: रेप केस की धमकी देकर होने लगी फरार, हिंदू बनकर की थी शादी
ग्वालियर में तय किये प्लान के तहत ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बटालियन जोन में बेटी बचाओ चौराहे पर बड़े बकायेदारों की सूची टांग दी गयी है। इस सूची में 20 उपभोक्ताओं के नाम है। ये सभी उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर बिजली कंपनी का 2 से 4 लाख रुपये तक का बिल बकाया हैं। ऐसे में यूं तो बकायेदारों के नाम हजारों में है, लेकिन अभी हम सिर्फ शहर ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉन वाइज बीस बड़े बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक कर रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। फिलहाल बिजली विभाग को बहुत उम्मीद है कि इस कदम के जरिए उनके हाथ बड़ी बकायादार राशि मिल सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक