कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, शहर में बिना स्टाफ और डॉक्टरों के चल रहे तीन प्राइवेट अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के बाद सीएमएचओ डॉ आरके ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है।
शहर में संचालित महामृत्युंजय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, राम राधे कृष्णा हॉस्पिटल और श्री मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया है। इन तीनों अस्पताल को बिना स्टाफ और डॉक्टर ऑन के बिना ही संचालित किया जा रहा था। मौके पर जब निरीक्षण टीम पहुंची तो यहां यह सारी अवस्थाएं मिली। जिसके चलते जांच दल ने रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को सौंपी थी। जिस पर पंजीयन निरस्त करने की सख्त कार्रवाई की गई है।
एमपी मानव अधिकार आयोग: प्रदेश के इन 18 मामलों पर क्या हुई कार्रवाई ? जिम्मेदारों से मांगा जबाव
गौरतलब है कि ग्वालियर CMHO ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन को मिलें. इसे लेकर शासकीय अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में निरीक्षण दल प्राइवेट अस्पतालों की जांच कर रही है। जिसके जरिये तैयार रिपोर्ट पर CMHO सख्त कार्रवाई कर रहे है।
Lalluram Impact: वात्सल्य ग्रुप की फाइल तलब, अधिकारियों की मिलीभगत की भी होगी जांच, ये है पूरा मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक