कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से मारपीट कर लूट करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से पुलिस ने लूटे गए 1.70 लाख रुपए बरामद कर जप्त कर लिए है।
लूट की प्लानिंग सहकर्मी करण सिंह बघेल ने रची थी और मुनीम द्वारा की गई उसकी पिटाई का बदला लेने के लिए की थी। वहीं पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, पूछताछ में मास्टरमाइंड करण सिंह बघेल ने बताया कि शराब ठेकेदार जगदीश शिवहरे की गिरवाई पर भी शराब की दुकान है। उस पर वह सेल्समैन का काम करता है। कुछ दिन के लिए ठेकेदार ने उसे आमखो कलारी पर काम के लिए भेजा था। यहां अनिल से उसका झगड़ा हुआ था।
अनिल ने उसे पूरे स्टाफ के सामने पीटा था। जिसका बदला लेने की फिराक में था। उसे पता था कि अनित रोज रात को कलारी का पैसा लेकर सेठ को देने जाता है। अनित के जाने का रूट भी उसे मालूम था। गिरवाई में शराब की दुकान पर काम की वजह से बनवारी लोधी निवासी गिरवाई से दोस्ती की थी। बनवारी अपराधी प्रवृत्ति का है और अनिल से बदला लेने के लिए बनवारी को लूट का प्लान बताया।
लुटेरों ने खुलासा किया बनवारी ने मनीष बधेल और सुरेन्द्र बघेल को भी टीम में शामिल किया था। प्लान के मुताबिक 9 दिसंबर की रात कंपू थाना क्षेत्र के आमखो पर आ गए। अनिल पैसा लेकर निकला तो हजार बिस्तर अस्पताल के पास उसे घेरकर मारा और कैश लूटकर भाग गए थे।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार उनके द्वारा लूटे गए पैसों में से 1.70 लाख रुपए बरामद कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: इश्क, धोखा और मर्डर: प्रेमिका का किसी और से बात करना नहीं आया रास, बॉयफ्रेंड ने रची खौफनाक साजिश, युवक को सुलाई मौत की नींद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



