कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के B.Ed कॉलेज की सीबीआई ने जांच शुरू की है। एक ही कैंपस में कई कोर्स संचालित करने की शिकायतों की सीबीआई जांच करेगी। सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद B.Ed कॉलेजों की जांच शुरू की है। सीबीआई ने JU के रजिस्ट्रार से 6 कॉलेज की जानकारी मांगी है। इन 6 कॉलेजों में B.ed कोर्स के साथ कैंपस में अन्य कोर्स भी संचालित किया जा रहे हैं।

डेंगू का कहर

शहर में डेंगू का प्रकोप जारी है। शहर की एक महिला की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जांच की है। डेंगू के नौ संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई है। पनिहार क्षेत्र की महिला को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। शहर में डेंगू धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। जून से अब तक डेंगू के 21 मरीज सामने आ चुके हैं।

खनिज माफिया गिरफ्तार

मुरार थाना क्षेत्र में खनिज अधिकारी पर हमला करने वाला खनिज माफिया गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी कान्हा यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर बदमाश कान्हा यादव को पकड़ा है। पुलिस उसके साथियों की तलाश में भी जुटी है। यह कार्रवाई मुरार थाना पुलिस ने की है। रेत व पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में छापामार कार्रवाई कर 8 ट्रक जब्त किया है।दीनदयाल नगर और बड़ागांव के तीन अलग अलग जगहों पर भण्डारित 420 घन मीटर रेत भी जब्त की गई है। रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिले के चार एसडीएम, पुलिस व खनिज अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने विशेष मुहिम शुरू की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m