कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत सागरताल पर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करेंगे। अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर सहित लगभग 179 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। सीएम डॉ मोहन 4.30 बजे ग्वालियर आयेंगे और शाम 6.30 इंदौर जायेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण

मध्यप्रदेश लीग सिंधिया (MPL) कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से आगाज होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव मौजूद रहेंगे। MPL में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही है। ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रेवा जगुआर्स खेलेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण भी होगा। स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर नामकरण होगा।

MP Morning News: उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM मोहन, प्रदेश में मानसून का इंतजार,

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत आज 8 शहरों के लिए सेवा शुरू होगी। एयरक्राफ्ट 8.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 10.05 बजे ग्वालियर पहुंचेगा। ग्वालियर से यह एयरक्राफ्ट 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे भोपाल पहुंचेगा।ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजन होगा। लोकसभा चुनावों में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर आएंगे। एयरपोर्ट से लेकर गोरखी तक मेगा रोड शो होगा। रोड़ शो के दौरान सिंधिया का जगह जगह स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12 बजे आयेंगे और 3 बजे तक रोड़ शो होगा। सिंधिया अपनी मां स्व. माधवीराजे सिंधिया के नाम पर पौधारोपण के साथ कुलदेवता के दर्शन करेंगे।

15 जून महाकाल भस्म आरती: भांग चन्दन सिंदूर और आभूषण से भगवान श्री महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m