कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर केंद्रीय जेल का कलेक्टर और एसपी ने आज संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान जेलजेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कर कारागार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें कोई ढिलाई न हो, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं जिला प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय जेल का बारीकी से निरीक्षण किया।
कमलनाथ पर बीजेपी ने बोला हमला: कहा- छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझने वाले पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सजा प्राप्त एवं विचाराधीन कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था देखी। साथ ही जेल मैन्युअल के अनुसार की गईं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदी मुलाकात के दौरान अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था,लल्लूराम.कॉम द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद मामले में एक्शन हुआ था और जेल प्रहरी को निलंबित किया गया था।
MP Accident: राह चलते दंपति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, पति ने मौके पर तोड़ा दम, पत्नी गंभीर
वहीं इसके बाद एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जेल के अंदर बीड़ी गुटखा सिगरेट सहित अन्य मादक पदार्थ की रेट लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद जेल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, ऐसे में कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण कर जेल प्रबंधन पर लग रहे अवस्थाओं और अनैतिक कार्यों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक