कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शुमार जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) नकल (Cheating) के लिए अब बदनाम हो गई है। अपनी इस बदनाम छवि को सुधारने के लिए अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक्शन प्लान तैयार किया है। विश्विद्यालय ने एक और हाल ही में सामने आए नकल के मामले में केंद्राध्यक्ष पर कार्रवाई की है। वहीं फैसला भी लिया है कि जिस कॉलेज के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी उस कॉलेज के टीचर्स की ड्यूटी वहां नहीं लगाई जाएगी।

मामला ग्वालियर चंबल अंचल के भिंड जिले के दबोह कस्बे से जुड़ा हुआ है। यहां जेयू की स्नातक की परीक्षाओं के दौरान हुई सामूहिक नकलकाण्ड ने विश्विद्यालय की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए थे। जीवाजी विश्वविद्यालय ने दबोह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया था। जहां पर सामूहिक नकल कराए जाने का मामला उजागर होने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय की जमकर थू-थू हुई थी।

चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामनेः 15 दिन पहले चोरों ने घर में किया था हाथ साफ, ASP ने दिए जांच के निर्देश

इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉक्टर डीके माथुर को निलंबित कर क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक भोपाल कार्यालय में अटैच किया गया था। इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है। इससे पहले इसी तरह सामूहिक नकल का मामला मुरैना जिले में भी उजागर हुआ था। वहां पर भी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी गड़बड़ियां पाई गई थी। तब भी जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन समय बीत गया तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

निभाया ग्राम प्रधान का फर्ज: मजदूर नहीं मिले तो सरपंच ने पंचों के साथ मिलकर बना दिया पुलिया, पेश की एकता की मिसाल

अब इस मामले में भी जीवाजी विश्वविद्यालय लीपा-पोती करता हुआ नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि भिंड जिले के दबोह में परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने इसके लिए एक जांच दल गठित किया है। जो इस मामले में लिप्त है। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक की परीक्षाओं में भिंड जिले के दमोह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m