कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम के एक्शन के बाद भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्वालियर SSP ने महाराजपुरा थाना के टीआई और तीन पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली की एक शिकायत मिलने पर लाइन अटैच कर दिया है। महाराजपुरा थाना के टीआई प्रशांत यादव, सिपाही विजय बघेल और कुलदीप तोमर के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर को धमका कर डेढ़ लाख रुपए की अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी। SSP ने तीनों पुलिकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
शहर के गोले का मंदिर इलाके में रहने वाले नीरज सिंह तोमर ने MP के डीजीपी और ग्वालियर SSP को एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें आरोप लगाया था कि उसके दोस्त रामशरण ने एक जमीन खरीदी थी, एग्रीमेंट पर 10 लाख रुपए का चेक देकर जमीन खरीदी थी। जमीन बेचने वाले ने यह जमीन एक महिला से धोखाधड़ी करके हासिल की थी। महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ महाराजपुरा थाने में FIR दर्ज थी। इसका पता उनको नहीं था। नीरज के मुताबिक वो अपने दोस्त रामशरण और राकेश श्रीवास्तव के साथ जमीन की सफाई करने के लिए पहुंचे। तभी वहां महाराजपुरा थाने के सिपाही विजय बघेल और कुलदीप तोमर आ धमके। तीनों को उठाकर महाराजपुरा थाने ले गए। महाराजपुरा थाना में टीआई प्रशांत यादव सहित तीनों पुलिसकर्मियों ने धमकाया और 3 लाख रुपए की मांग की। किसी तरह से डेढ़ लाख रुपए लेकर उनको छोड़ा गया। 0SSP ने इस शिकायती आवेदन की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी, महाराजपुर थाने में लगे सीसीटीवी में नीरज सिंह तोमर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी आधार पर SSP ने शिकायत को गंभीर मानते हुए थाना प्रभारी प्रशांत यादव और दोनों सिपाहियों से तत्काल लाइन अटैच कर दिया। और मामले की विभागीय जांच के बाद अगली कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि ग्वालियर में बीते सप्ताह सीएसपी प्रमोद शाक्य के रिश्वत कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। कि अब महाराजपुरा थाने के टीआई और पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के इस मामले ने पुलिस प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिले में अक्टूबर माह की बारिश ने पिछले 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश के रात में तिघरा डैम के 3 गेट खोले गए है। तिघरा डेम से 500 MCFT पानी निकाला गया है। अक्टूबर महीने में 112 मिलीमीटर पानी बरसा है। इसके पहले अक्टूबर 2013 में 109 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग की मानें तो अंचल में 12 अक्टूबर तक भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
ग्वालियर शहर के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शहर की 110 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम आज अधिसूचना जारी करेगा। अवैध कालोनियों में रहने वाली 30 हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। भवन निर्माण मंजूरी के साथ समझौता योजना का भी लाभ मिलेगा। 15 दिन दावे आपत्ति के बाद वैध करने की प्रकिया शुरू होगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें