कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्रा को डांटना आईटीआई कॉलेज के शिक्षक को महंगा पड़ गया। छात्रा के परिजन ने इसे बेइज्जती मानकर कॉलेज में घुसकर तमाम छात्रों के सामने शिक्षक को पीटा। इसके अलावा धमकी दी कि फिर ऐसा किया तो चलने फिरने लायक नहीं छोडे़ंगे। छात्र, छात्राओं के सामने बेइज्जती से शिक्षक सहम गया और कई दिन तक कॉलेज नहीं आया। घटना की शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस ने 26 दिन बाद अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईटीआई कॉलेज में 9 साल से हिंदी स्टेनो पढ़ा रहे शिक्षक
दअरसल ग्वालियर के पड़ाव इलाके के लक्ष्मीबाई कॉलोनी निवासी यादवेंद्र सिंह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोला का मंदिर स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज में 9 साल से हिंदी स्टेनो पढ़ा रहे हैं। 9 सितंबर की सुबह वह क्लास ले रहे थे। जिसमे से कुछ छात्रों ने होमवर्क नहीं किया था। जिस पर शिक्षक ने सभी छात्रों को डांटकर क्लास से बाहर बैठकर होमवर्क करने की कह दिया। जिनमें छात्रा भूमि बघेल भी शामिल थी। जब शिक्षक ने उसे भी डांटा और क्लास से बाहर जाने की कहा तो छात्रा ने फोन कर अपने परिजन सुनीता बघेल, सागर बघेल सहित 10 लोगों को कॉलेज में बुला लिया। इसके बाद परिजनों ने क्लासरूम में आकर शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। कॉलेज स्टाफ ने जैसे-तैसे उन्हें बचाया।
पुलिस को कार्रवाई करने में लग गए 26 दिन
शिक्षक यादवेंद्र सिंह अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे। जंहा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय शिक्षक से शिकायत का आवेदन ले लिया। सीसीटीवी फुटेज और बयान लेने में पुलिस अमले को लगभग एक माह लग गया। इस दौरान शिक्षक को कई बार थाने के चक्कर लगाने पड़े। इसके साथ ही कॉलेज में छात्रों के सामने पीटने पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मारपीट की घटना 26 दिन गुजर जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर ली हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनीता बघेल, सागर बघेल सहित 4 लोगों पर गाली गलौज,जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें