कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के विकास कार्यो के प्रोजेक्ट्स को लेकर बैठक लेंगे। एलिवेटेड रोड, आरओबी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेंगे। बैठक में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान,एसपी धर्मवीर सिंह,नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह,स्मार्ट सिटी CEO नीतू माथुर मौजूद रहेंगी। आज शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। 

डेंगू का कहर,12 साल का बच्चा निकला पॉजिटिव

ग्वालियर में डेंगू पैर पसार रहा है, मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में 14 सैम्पलों की जांच हुई। उसमें 12 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, शेष 13 की रिपोर्ट निगेटिव रही। GRMC ने CMHO को भेजी गई पॉजिटिव केस की जानकारी। मलेरिया विभाग ने पॉजिटिव बच्चे के घर लार्वा नष्टीकरण,दवा छिड़काव और फॉगिंग कराई है। जनवरी से अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 124 पर पहुंच चुका है। 

जीवाजी यूनिवर्सिटी स्थाई समिति  बैठक आज

जीवाजी यूनिवर्सिटी स्थाई समिति  बैठक आज यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11:30 पर शुरू होगी। बैठक में छात्रों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक विषयो पर चर्चा होगी। एग्जाम फॉर्म भरने की समस्या, बीएड कॉलेज सम्बद्धता और सीट व्रद्धि पर मंथन होगा। 

तत्कालीन सरपंच-सचिव को मनरेगा में भ्रष्टाचार करना पड़ा भारी

मनरेगा में भ्रष्टाचार करने वाले तत्कालीन सरपंच और सचिव को जेल भेजने के आदेश जारी हुए है। भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत धोवट में जिला पंचायत सीईओ ने यह कार्रवाई की है। तत्कालीन सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत औऱ सचिव लाखन सिंह गुर्जर पर कारवाई की गई है। 
मनरेगा के तहत एक ही व्यक्ति के दो तीन जॉब कार्ड बनाये गए। इसके बाद फर्जी तरीके से मजदूरी के रूप में 19 लाख 35 हजार रुपयों का फर्जीवाड़ा किया गया। 

जिला पंचायत CEO ने फर्जीवाड़ा कर हड़पी राशि को शासन के खजाने में जमा करने का आदेश दिया था। लेकिन आदेश पर तत्कालीन सरपंच सचिव ने अमल नहीं किया। जिसके बाद जिला पंचायत CEO ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया। पकड़े जाने की तारीख से 30 दिन तक जेल मे रखने का आदेश जारी किया गया है। उप जेल डबरा के अधीक्षक को सूचना भेजी गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m