कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के रहने वाले इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया (Para swimmer Satyendra Singh Lohia) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। सत्येंद्र सिंह ने आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को 14 घंटे 39मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र ने सबसे कम समय में चैनल को पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। सतेंद्र अब इंग्लिश चैनल (english channel), कैटलीना चैनल (catalina channel) और अब नार्थ चैनल पार करने वाला पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गये हैं। सतेंद्र MP का विक्रम अवार्डी भी है। 2019 में देश के सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का खिताब भी सतेंद्र जीत चुके हैं। पैरालिम्पिक और वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप (World Para Swimming Championship) में गोल्ड सहित कई मैडल भी सतेंद्र हासिल कर चुके हैं।

Love Jihad in MP: मुस्लिम लड़का युवती को लेकर हैदराबाद भागा, पुलिस वापस लाई, लड़की के घर जाकर युवक ने किया हंगामा, परिवार वालों ने जमकर कूट डाला, देखें वीडियो

ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र लोहिया के पोलियो के चलते बचपन से पैर कमजोर थे। दूसरे बच्चों की तरह सत्येंद्र भी खेलना-दौड़ना चाहते थे। पैरों की लाचारी आड़े आ जाती थी। पैरों की दिव्यांगता को दूर करने के लिए सत्येंद्र के परिजन उसे वॉटर थैरेपी के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज आए। पैरों की दिव्यांगता दूर करने के लिए सत्येंद्र पानी में उतरा, लेकिन कुछ कर दिखाने का उसका जुनून था, कि वो बेहतरीन तैराक बन गया।

‘ब्राह्मणों’ को गाली देने पर केके मिश्रा ने कमलनाथ को दिया स्पष्टीकरण: मंत्री सारंग ने कहा- कांग्रेस हिन्दू विरोधी है, वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस की रगों में दौड़ता है अंग्रेजों का खून

सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का जीत चुके हैं इनाम

कई नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने वाला सत्येंद्र को एमपी सरकार ने सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘विक्रम अवॉर्ड’ (Vikram Award) से नवाजा है। सत्येंद्र की कामयाबी का सिलसिला बढ़ता रहा। सत्येंद्र ने इंग्लिश चैनल और कैलटीना चैनल पार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब नार्थ चेनल भी पार कर दिखाया। ऐसे में अब इंग्लिश और कैटलीना चैनल पार करने के साथ नार्थ चैनल पार करने वाला सत्येंद्र पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बन गया। बेहतरीन उपलब्धियो के चलते केंद्र सरकार ने सत्येंद्र को साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का सम्मान दिया। उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू ने सत्येंद्र को सर्वश्रेष्ठ दिव्य़ांग सम्मान और पुरस्कार प्रदान किया था। 

लंपी वायरस से बचाने मुफ्त टीकाकरण का ऐलानः सीएम बोले- कोविड की तरह पशुओं को बचाने लड़ेंगे, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- गायों की मौतें हो रही और सरकार “चीता इवेंट” में लगी रही

सत्येंद्र के की उपलब्धियों पर एक नजर

  •  सतेंद्र 6 नेशनल दिव्यांग स्वीमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं और 6 सिल्वर एवं 7 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। वहीं 2 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में भाग लेकर 2 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज हासिल कर चुके हैं।
  • जुलाई 2016 में कनाडा में आयोजित कनाडा-अमेरिका पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में सत्येंद्र ने फ्री-स्टाइल में सिल्वर सहित दो मेडल जीते है। 15 से 17 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अमेरिका, कनाड़ा, यूरोप सहित पचास देशों के तैराकों नें शिरकत की थी।
  • मार्च 2017 में सत्येंद्र ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पेरा स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।  दिव्यांग और सामान्य कैटेगरी की इस चैंपियनशिप में ग्वालियर के पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
  • 23 जून 2018 को सत्येंद्र ने इंग्लिश चैनल पार किय़ा. अपने तीन साथियों के साथ रिले के तर्ज पर सत्येंद्र ने 49 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया, ऐसा करने वाला वो पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बना।
  • 19 अगस्त 2019 को सत्येंद्र ने कैटलीन चैनल को पार किया। सत्येंद्र ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ  रिले की तर्ज पर कैटलीना चैनल को पार किया। 42 किलोमीटर लंबे कैटलीना चैनल को पार करने वाला सत्येंद्र पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बना।
  • 20 सितंबर 2022 को नार्थ चैनल पार किया,सतेंद्र ने आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल लंबे को 14 घण्टे 39मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है

अच्छी खबरः रिक्त पदों पर एक लाख भर्तियों के लिए सरकार जुटा रही जानकारी, शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा 45 हजार पद रिक्त, लंपी वायरस को लेकर शासन अलर्ट मोड पर, सीएम ने बुलाई बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus