कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में मोतियों की माला बनाकर बेचने वाली फर्जी कंपनी ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. लोगों को करीब 1 करोड़ रुपये की चपत लगाकर कंपनी रातों रात ऑफिस बंद कर भाग गई. अब कंपनी ऑफिस के बाहर ठगे गए लोगों का जमावड़ा लग गया है. फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के पर्ल रेसिडेंसी में कुछ दिनों पहले एक कंपनी का ऑफिस खुला था. कंपनी ने लोगों से अपना सदस्य बनाते हुए 1500-1500 वसूले थे. उनसे कहा गया था कि कंपनी उन्हें मोतियों की माला बनाने का काम देगी. जिसके एवज में उन्हें भुगतान किया जाएगा. जिसके बाद गरीब तबके के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रुपये देकर कंपनी की सदस्यता ले ली थी.
लेकिन अचानक कंपनी के कर्मचारी रातों रात ऑफिस बंद कर फरार हो गए. जिसके बाद फरियादियों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा भी किया. लिहाजा पुलिस ने जांच के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी कंपनी मालिक और डायनेमिक रिटेल कंपनी के अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
MP PROMOTION BREAKING: पुलिस विभाग में पदस्थ 48 उप निरीक्षकों को मिला निरीक्षक का प्रभार, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक