कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अभियान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि दुनिया के कई देशों में सिर्फ मुस्लिम और क्रिश्चियन ही है, लेकिन एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है।

बाबा बागेश्वर के हिंदू गांव बसाने का प्रदेश में काफी समर्थन किया जा रहा है। यह लोग कोई हिंदूवादी पार्टी या संगठन के नहीं है। बल्कि सभी आम लोग है। ग्वालियर के लोगों का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं और हिंदुत्व के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में सिर्फ मुस्लिम और क्रिश्चियन ही है। लेकिन एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है। शुरुआत हिन्दू गांव से हो रही है जो आने वाले वक्त में भारत देश यानी हिन्दू राष्ट्र तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा का बड़ा ऐलान: देशभर में चलेगा हिंदू राष्ट्र बनाने का अभियान, गांव-गांव बनेगा सुंदरकांड मंडल

लोगों का यह भी कहना है कि सनातन संस्कृति बहुत पुरानी है और इसको आगे ले जाने का काम बाबा बागेश्वर कर रहे हैं, इसकी तारीफ होना ही चाहिए। देश मे काफी लोग ऐसे भी है जो सिर्फ मुस्लिम वोट को लेकर राजनीति कर रहे है। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह कदम भी उन्हीं लोगो द्वारा की जा रही क्रिया की प्रतिक्रिया भी माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हनुमान जन्मोत्सव पर दंदरौआ धाम में लगेगा मेला: मंत्री राकेश शुक्ला करेंगे शुभारंभ, एक महीने के मेले में कई पुराने खेलों का भी होगा आयोजन

बाबा बागेश्वर ने की है हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने की घोषणा

आपको बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस अभियान के तहत पहले हर घर और गांव में कट्टर हिंदू बनाए जाएंगे। यह अभियान इस महीने से शुरू होगा। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो चुकी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H