
कमल वर्मा, ग्वालियर। गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई… एक शख्स का आरोप है कि उसके घर में घुसकर चार लोगों ने मारपीट की। वह कार्रवाई की मांग लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। शख्स का कहना है कि गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती। इसलिए उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है।
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले दीपक कुशवाहा ने बताया कि 9 मार्च को संदीप, अर्जुन परिहार सहित चार लोग उसके घर में घुसे। इन सभी लोगों ने घर में घुसकर उसे और घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। जब दीपक इस घटना की शिकायत बहोड़ापुर थाने की तो उसकी सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर IT का छापा: करोड़ों की TAX चोरी की आशंका, मौके से भागा मैनेजर, पूर्व ACS मोहम्मद सुलेमान का करीबी बताया जा रहा डायरेक्टर
इससे परेशान होकर दीपक पुलिस जनसुनवाई में आपत्तिजनक पोस्ट लेकर पहुंचा। जिसमे लिखा हुआ था कि “गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई” उसका कहना हैं कि गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती। इसलिए उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालांकि दीपक की शिकायत के बाद सीएसपी किरण अहिरवार ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: MP में UP के दो मजदूरों की मौत: नेशनल हाईवे पर कर रहे थे काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें