कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में खराब सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भरे बैनर दीवारों पर लगाकर अपना विरोध जताया है. लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण (road construction) कार्य तकनीकी के अभाव में गलत तरीके से और गुणवत्ताविहीन किया जा रहा है. बैनर पर लिखा है कि “शब्द प्रताप फोर्ट रोड का निर्माण कार्य उचित तकनीक से करो, वरना सड़क निर्माण कार्य बंद करो”. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) की ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पागलखाना तिराहा से कोटेश्वर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर शब्द प्रताप और उरवाई गेट के लोगों ने बैनर लगाए है.
गौरतलब है कि विकास यात्रा (Vikas Yatra) से पहले शहर की बदहाल और खराब सड़कों को लेकर शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जाहिर की थी. ऐसे में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि विकास यात्रा के मार्ग वाली सभी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. ऐसे में खराब सड़कों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने यह बैनर लगाकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
खराब सड़क मामले पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में क्या खराबी है, जिन्हें परेशानी है खुलकर उन्हें लोग बताएं. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह भी कहा है कि जो पोस्टर उस रास्ते पर लगाए गए हैं. वह जनता ने नहीं कुछ और लोगों ने ही लगाए हैं, क्योंकि पब्लिक सब जानती है. ग्वालियर शहर भर में बेहतर सड़क निर्माण हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक