कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गिरफ्तार होने के 24 घंटे के अंदर भागने वाले अपहरण और हत्या के आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश को भंडारे में खाना खाते हुए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरुआसागर से गिरफ्तार किया।
आरोपी छात्र के अपहरण और हत्या के मामले में पिछले 9 साल से फरार था। 9 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ग्वालियर लेकर आई थी। गिरफ्तार होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने फरार होने के 10 दिन के अंदर आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पिछले 10 दिन में ये किया
23 सितंबर को ग्वालियर से भागने के बाद वह सीधा अपने रिश्तेदार के यहां बरुआसागर पहुंचा था और 4 अक्टूबर यानी मंगलवार को वह मुंबई के लिए रवाना होने वाला था जहां वह बंदरगाह पर काम तलाशने की कोशिश करता। लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले ही भंडारे में खाना खाते हुए गिरफ्तार कर लिया। अपनी गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने मोबाइल का इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया था।
तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज
मामवे में SSP अमित सांघी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल आरोपी के उम्र की सत्यता की जांच करने के लिए उसे लेकर एसआई मोहन सिंह, हवलदार रवि पाठक और हवलदार रघुवीर को जाना था। हालांकि उसे स्कूल लेकर सिर्फ एसआई मोहन सिंह और हवलदार रवि पाठक ही पहुंचे थे। एक हवलदार गायब था। इस पर बड़ी लापरवाही और चूक को लेकर SSP अमित सांघी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं मामले में जांच की जा रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला 9 साल पहले यानी साल 2013 की है। जयपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले व्यापारी के बेटे प्रंकुल शर्मा (18) का अपहरण कर लिया था। उन्होंने बदले में फिरौती की मांग की थी। हालांकि बाद में डबरा के पास सिंध नदी में ले जाकर छात्र की हत्या कर दी थी। इस वारदात के 9 आरोपियों में से 8 जेल हो चुकी है। वहीं वारदात में शामिल जयपाल फरार था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक