कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने बिहार से एमपी में गांजा तस्करी (Ganja smuggling from Bihar to MP) करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तस्करों के पास से ग्वालियर पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4.5 लाख रुपए है। मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस लोकल नेटवर्क का पता करने में जुट गई है। मामले में और भी गिरफ्तारी और बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।

बाप रे बाप! इतना सारा ‘कोबरा’ सांपः एक साथ 8 कोबरा को जिसने भी देखा उसकी कांप गई रूह, आप भी देखिए VIDEO

दरअसल मुरार पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की जानकारी मिली। तस्करों की जानकारी के बाद मुरार पुलिस अलर्ट मोड पर आकर बाहर से आने वाले गाड़ियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान AB रोड के भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास संदिग्ध गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से बोरियों में भरे हुए 44 किलो गांजा मिला। पुलिस ने बिहार से गांजा लेकर आ रहे राजाराम यादव और जावेद अंसारी गिरफ्तार कर कर लिया। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4.5 लाख रुपए है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

‘माता’ भक्त चोर का VIDEO: लक्ष्मी मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर तीन दान पेटी चोरी कर ले गया, CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus