कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर पुलिस विभाग द्वारा बाइक से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुलिस डीआरपी लाइन में समाप्त हुई।

कथित कथावाचक पुष्पेंद्र दीक्षित की रिमांड पूरी, पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, 15 से अधिक TI का कराया था तबादल

इस यात्रा में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ आईजी अरविंद सक्सेना और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

डिंडोरी पहुंचे फग्गन सिंह कुलस्ते: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत निकाली गई बाइक रैली, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बड़े उत्साह के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी के निर्देशानुसार, पुलिस विभाग ने इस अभियान में पूरी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस यात्रा में महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान आम जनता में तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m