कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से 301 मोबाइल रिकवर किए हैं। यह मोबाइल लूट चोरी तथा गुमने की स्थिति में गायब हुए थे। इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई थी।
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल के जरिए अगस्त महीने में पुलिस को मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये 301 मोबाइल खोजे गए हैं। शनिवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने इस बारे में पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर टीम को शाबाशी देते हुए उन लोगों को यह मोबाइल वापस किए, जिनके यह मोबाइल गायब हुए थे।
Dindori Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 छात्र ने मौके पर तोड़ा दम
एसपी सगर के मुताबिक मौजूदा दौर में मोबाइल एक जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने सीईआईआर पोर्टल के जरिए विभिन्न कंपनियों के इन 301 मोबाइलों को बरामद किया है। इनकी कीमत 60 लाख 20 हजार रुपए है। इनमें एप्पल, ओप्पो, वनप्लसजेड, सैमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी सहित अलग-अलग कंपनियों के यह मोबाइल बताए गए हैं। देश प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में पोर्टल के जरिए इन मोबाइलों को ट्रेस किया गया था।
Anuppur News: तालाब में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
इनमें फरियादी आम नागरिक ग्रहणी विद्यार्थी व्यापारी ड्राइवर मजदूर शिक्षक और छोटे-मोटे काम करने वाले सभी लोग थे। पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि किसी का मोबाइल मिलने पर ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हो सकता है यह मोबाइल किसी आपराधिक घटना में इस्तेमाल किया गया हो। जिससे मोबाइल मिलने वाले की परेशानी भविष्य में बढ़ सकती है। इसलिए पुलिस ने लोगों को सलाह दिए कि उन्हें यदि कोई मोबाइल मिलता भी है तो उसे वो क्राइम ब्रांच या साइबर क्राइम पुलिस में जमा कर दें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक