कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, एक दर्जन से अधिक लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि भिंड के कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी जुआ खेलते पकड़े गए है। वहीं एक कथित पत्रकार भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, बिजौली थाना पुलिस को हाईवे पर जुआ फड़ की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते हुए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियो के पास से करीब 2 लाख 60 हजार बरामद किया है।

होली से पहले मिलावटखोरों पर एक्शन: 12 क्विंटल मावा और तीन क्विंटल पनीर बरामद, इसी मकान पर एक साल पहले भी हुई थी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में भिंड़ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी शामिल है। वहीं एक कथित पत्रकार भी पकड़ाया है। फिलहाल पुलिस सभी को थाने लेकर गई है। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।

खस्ताहाल रियल एस्टेट डेवलपमेंट पर अब सरकार का जोर: मंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन, आदेश जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H