कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 27 लाख के गहने बरामद कर लिए हैं। घटना 22 नवंबर की है, जहां गोला का मंदिर क्षेत्र के मैरिज गार्डन में स्कूल संचालिका के गहनों से भरा पर्स चोरी हुआ था। 

READ MORE: खंडवा में नाबालिग लड़की के साथ गंदी हरकत: हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारे चांटे, हिंदू जागरण मंच ने लगाए ये गंभीर आरोप

दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर की रात दर्पण कॉलोनी निवासी स्कूल संचालिका जागृति सिंह भदौरिया अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने राजकिशोरी मैरिज गार्डन में गई हुई थी। जागृति ने चोरी होने की आशंका और डर से अपने सोने के 27 लाख रुपए कीमत गहने को पर्स में रख लिए और नकली गहने पहन कर शादी समारोह के लिए रवाना हुई थी। सावधानी के बतौर जागृति ने घर से निकलते वक्त सोने के दो हार, मंगलसूत्र, चेन, 6 अंगूठियां, झुमके, सोने की बाली छोटे पर्स को एक डब्बे के अंदर पैक कर उसे एक बड़े पर्स में रख लिए थे। उसने सोचा था कि मैरिज गार्डन में तैयार होते समय वह यह गहने पहन लेगी। विवाह में सारी जिम्मेदारी जागृति पर थी और गहनों का बैग उसके पास था। तैयारी देखने के बाद वह तैयार होने के लिए रूम में जा रही थी कि तभी वहां पर बारात आ गई। बारात के आने पर वह वहां पर खड़ी हो गई और कुछ देर बाद जब उसकी नजर बैग पर गई तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि बैग की चेन खुली हुई थी और उसमें रखा जेवर का डिब्बा गायब था। 

READ MORE: बंद पड़े खदान में तैरता मिला युवक का शव: हत्या या आत्महत्या ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज 

डिब्बा गायब देखकर उसने शोर मचाया तो विवाह समारोह में हड़कंप मच गया, घटना की सूचना तत्काल गोला का मंदिर थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक संदेही महिला और एक बच्चा नजर आया। पुलिस ने खोज बीन की तो खुलासा हुआ। तब जाकर पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम दास कोरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 22 नवंबर की रात गार्डन में पर्स चोरी किया था, उसके साथ घटना में रानी नाम की महिला भी शामिल थी, पुलिस ने घनश्याम की निशानदेही पर हज़ीरा स्थित घर से चोरी का 27 लाख के गहने बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस ने मुख्य घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही, उससे पूछताछ कर उसकी महिला साथी चोर रानी की तलाश में जुट गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H