कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फिल्मी स्टाइल में हुए स्कूल वैन ड्राइवर के कथित अपहरकांड का ग्वालियर पुलिस ने खुलासा किया है। कर्जदारों और कोर्ट से बचने के लिए अपह्रत ने खुद की किडनैपिंग की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 21 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरार थाना अंतर्गत आगरा-झांसी हाईवे पर स्थित राम श्याम ढाबे के पास से कट्टे की नोंक पर ड्राइवर परमाल माहौर को बाइक सवार दो बदमाशों ने अगवा कर लिया है। वारदात के दौरान स्कूल वैन में बच्चे भी सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। शहर में नाकाबंदी की। साथ ही क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस की मदद से वैन में सवार स्कूली बच्चों से अपह्रत के परिजन और उसके दोस्तों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि परमाल नशे का आदि है और कुछ लोगों से उसने कर्ज भी ले रखा है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से जमीन संबंधी विवाद को लेकर परमाल पर एक मामला भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद पुलिस को परमाल के अपहरण की कहानी पर शक हुआ। उससे पहले स्कूली बच्चे भी पुलिस को बता चुके थे कि परमाल उन्हें वारदात से दो दिन पहले उसकी किडनेपिंग के बाद पुलिस को सूचना कैसे देना है, इसकी ट्रेनिग दे रहा था। जिससे पुलिस का शक सही निकला।
24 दिसम्बर को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि परमाल को आंतरी में उसके समधी के घर देखा गया है। इसके बाद क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस ने दबिश देकर परमाल को उसके समधी के घर से दस्तयाब कर लिया। परमाल से जब पुलिस ने पूछताछ कि तब उसने स्वीकारा कि सोची समझी साज़िश के तहत उसने बड़ागांव में रहने वाले दो दोस्तों भूरा यादव और रामदास पाल की मदद से खुद के अपहरण का नाटक रचा था। इसके लिए उसने दृश्यम फिल्म देखी थी जिसके कुछ शॉट्स से वह बेहद प्रभावित हुआ था। बाद में उसी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। परमाल ने पुलिस को बताया कि वह कर्जदारों की देनदारी और जमीन संबंधी एक विवाद में कोर्ट के चक्कर लगाने से परेशान था। इसीलिए ये साजिश रची।
कसाई मंडी में पुलिसकर्मी का मर्डर: पत्थरों से मारकर की गई हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस के मुताबिक, परमाल खुद की किडनैपिंग कराकर एक तीर से कई निशाने करना चाह रहा था, लेकिन पुलिस की तेजतर्रार कार्रवाई के चलते अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने परमाल सहित उसके दोनों दोस्तों को पकड़ लिया है और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक देसी कट्टा और एक जिंदा राउंड भी बरामद किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक