कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Pregnant Woman Kidnapping Case: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तिघरा इलाके में गर्भवती महिला के अपहरण के मामले शामिल फरार चल रहा दस हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार हो गया है। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ अंके गुर्जर के रूप में हुई है, जो मुरैना जिले के तिलौधा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे एक सफेद रंग की विटारा ब्रेज़ा कार समेत धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिला अपहरण कांड: बदमाशों की तलाश में उतरीं 2 लेडी आईपीएस, आरोपी पर राजस्थान और UP में भी इनाम घोषित

दरअसल, 8 अक्टूबर को तिघरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में आरोपियों ने फरियादी परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की थी और एक गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था। इस मामले में अंकित के साथ उसके कई साथी शामिल थे, जिनमें मुख्य आरोपी जोगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर भी है। 

तहसीला गुर्जर

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सीएसपी कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को मंत्री सिटी इलाके में घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

यह भी पढ़ें: गोलियां चलाकर प्रेग्नेंट महिला का अपहरणः ससुराल वालों को जमकर पीटा, 4 लोग घायल, 2024 में महिला की हुई थी पुलिस सुरक्षा में शादी

बता दें कि एक आरोपी राजस्थान के धौलपुर में भी पकड़ा गया है। इसी मामले में शामिल आरोपी तहसीला गुर्जर निवासी मोरेली जिला धौलपुर को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ धौलपुर में कई मामले दर्ज है और धौलपुर पुलिस से भी दस हजार रुपए का इनाम था। वहीं गर्भवती के अपहरण के मामले में भी पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H