कर्ण मिश्र, ग्वालियर. आखिरकार ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम से संशय खत्म हो गया है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री और ग्वालियर के लाडले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस इस साल भी “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास, धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जायेगा.

25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के तहत मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा. चिकित्सा, कला-संगीत, शिक्षा-साहित्य, खेल, उद्योग, समाजसेवा इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं जिले की विभूतियों को इस अवसर पर ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जायेंगे. कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति प्रख्यात भजन गायिका मैथिली ठाकुर की होगी.

प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में पहली बार उतरा विमान, ट्रायल सफल होने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही ये बात

गौरव दिवस को भूलकर बैठे अफसरों ने जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. साथ ही आयोजन को लेकर पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली. गौरव दिवस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसम्बर की शाम जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “हमारे अटल, प्यारे अटल” कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें देश के प्रख्यात हास्य व्यंग के कवि सुरेन्द्र शर्मा को अटल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

सहकारी समितियों के लिए बड़ी खबर: MP में 10 साल बाद होंगे सहकारिता चुनाव, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा. जिसमें देश के जाने-माने कवि काव्यपाठ करेंगे. यह आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा. वही इस कार्यक्रम पर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अटल जी को सिर्फ चुनाव के लिए याद करती है. वहीं कांग्रेस के इस आप पर भाजपा ने भी पलटवार किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus