कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मठ मंदिरों की जमीन को लीज पर नीलामी करने की प्रकिया फिलहाल प्रशासन ने स्थगित कर दी है। पुजारियों ने मठ मंदिरों की जमीन लीज पर नीलाम करने के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। पुजारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर नीलामी का पुरजोर विरोध भी किया था। इसको लेकर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया था।

बुधवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पुजारियों और कलेक्टर रुचिका चौहान के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें फिलहाल प्रशासन ने मठ मंदिर के पुजारियों को जमीन नीलामी प्रक्रिया फिलहाल स्थगित करने का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रशासन ने आगामी समय में सरकार के नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: मंदिरों की जमीन बचाने लड्डू गोपाल की अगुवाई में साधु-संत और पुजारी बैठे धरने परः 20 एकड़ से ज्यादा जमीन को नीलाम करने प्रशासन ने जारी किया नोटिस

इस बैठक के बाद मठ मंदिर के पुजारी ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया स्थगित नहीं पूरी तरह रद्द होना चाहिए। इसके लिए वह सरकार तक जाएंगे। जरूरत पड़ेगी तो भोलेनाथ की तरह शांत प्रदर्शन करेंगे। वहीं शासन नहीं सुनेगा तो शिव की तरह सभी तांडव भी करेंगे।

इधर, पुजारियों के साथ बैठक करने के बाद ग्वालियर जिला कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने कहा कि धर्मस्य विभाग के नियम के तहत मंदिर की 20 बीघा से ऊपर की जमीन को फसल के लिए लीज पर नीलाम करना होता है। फिलहाल प्रकिया के संबंध में पुजारियों के प्रतिनिधियों ने बैठक की है। इनकी ओर से शासन को पत्र दिया गया है, जिसे मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H