कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर में नकली एनर्जी ड्रिंक कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान लाखों रुपए कीमत की नकली कोल्ड्रिंक्स और उसे बनाने वाली सामग्री मौके से बरामद की है। पुलिस ने माल को जब्त कर फैक्ट्री संचालक पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, पेप्सी PEPSI कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एनर्जी ड्रिंक STING’ उनकी कंपनी का एक प्रोडक्ट है। जिसे ग्वालियर में फर्जी तरीके से बनाया जा रहा हैं। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शंकरपुर पुराने ताल के पास दबिश दी।
MP में TAX की मार या जनता को मिलेगी राहत: बजट से पहले वित्त मंत्री ने दिए संकेत, जानिए क्या कहा
इस दौरान पुलिस को मौके से STING कोल्ड्रिंक्स बनाने वाले केमिकल और बोतले मिली। पुलिस का कहना हैं कि यह फैक्ट्री लोकल प्रोडक्ट कोल्ड्रिंक्स के नाम से रजिस्टर्ड है। लेकिन फैक्ट्री का संचालक आशीष शर्मा यहां पर फर्जी तरीके से PEPSI का प्रोडक्ट STING बना रहा था।
Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इस पर जताया भरोसा
पुलिस ने पेप्सी कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए 22 हजार से अधिक नकली STING कोल्ड्रिंक्स की भरी बोतले बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। वहीं फैक्ट्री में मौजूद सभी सामग्रियों को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आशीष शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक