कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दुष्कर्म पीड़ित युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की 30 नवंबर को होने वाली शादी रुकवाने की पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़िता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियों के सामने आरोप लगाया कि उसका बॉयफ्रेंड विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत उससे शादी का वादा कर उसकी मांग में सिंदूर भर चुका है। अब वह किसी और से शादी कर उसकी जिंदगी खराब कर रहा है। युवती ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है और फांसी लगाने का वीडियो भेजकर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे चुका है। पुलिस अब इस आवेदन को जांच में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

READ MORE: 15 साल की लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप: दरिंदों ने बारी-बारी से बनाया हवस का शिकार, सड़क किनारे बेहोशी की हालत मिली, परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप    

भाई के दोस्त ने भरी थी युवती की मांग 

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय एक छात्रा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर बताया कि वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती उसके भाई के दोस्त विश्वजीत से हुई थी और इसके बाद आरोपी का घर आना-जाना हो गया था। 10 अक्टूबर 2025 को युवती घर पर अकेली थी, तभी विश्वजीत आया और यह जानकर कि उसके घर वाले बाहर हैं, अंदर घुस गया और आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर खुद को उसका पति बताया और शादी का वादा कर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसे कई बार होटल बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। 

शादी से मुकरने पर युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 

परेशान होकर युवती ने 18 नवंबर को हजीरा थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई, जिसकी शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। युवती का आरोप हैं कि उसकी ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि पीड़िता पैसे ऐंठने के लिए झूठा केस कर रही है और दोनों का लिव-इन रिलेशन का एग्रीमेंट है। अदालत ने शर्तों के साथ आरोपी को जमानत दे दी।

READ MORE: पहलगाम ‘आतंकी फंडिंग’ की फर्जी धमकी से घबराए वरिष्ठ अधिवक्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- देशद्रोही कहलाने की बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सका

30 नवंबर को होने वाली शादी रोकने की एसपी से लगाई गुहार 

इसी बीच आरोपी 27 नवंबर को लगुन-फलदान और 30 नवंबर को शादी करने जा रहा है। युवती का कहना है कि आरोपी शादी कर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस को वह वीडियो भी सौंपा है, जिसमें आरोपी फांसी लगाने का नाटक करते हुए उसे झूठे आत्महत्या- प्रेरणा के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत और वीडियो को जांच में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H