ग्वालियर। अडानी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में दो बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। शिवपुरी जिले में एक यूनिट अदानी ग्रुप स्थापित करने जा रहा है, जो डिफेंस क्षेत्र में काम करेगी 3500 करोड़ का इन्वेस्ट कर रहे है। अडानी फाउंडेशन लॉसेस सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है। जैकेट प्रोडक्शन सेंटर शिवपुरी जिले के बदरवास में करने जा रही है, इसमें महिलाएं काम करेगी जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण होगा। मध्य प्रदेश देश का मुख्य प्रदेश है, जिसमें अदानी ग्रुप भी अपना योगदान देने जा रहा है।

अडानी समूह के करण अडानी ने कहा कि ग्वालियर में यह कॉन्क्लेव आर्थिक प्रगति को बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अनेक क्षेत्रों में नए उद्योग आ रहे हैं। अडानी ग्रुप प्रदेश में गुना और शिवपुरी में दो नई औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ करेगा। शिवपुरी में 2500 करोड़ रूपए की लागत से रक्षा क्षेत्र में और गुना में 500 करोड़ रूपए की लागत से सीमेंट ग्राएडिंग यूनिट प्रारंभ की जाएगी। बदरवास में भी जैकेट निर्माण इकाई शुरू की जाएगी जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। यह निर्मित जैकेट‍ विश्व के कोने-कोने तक जाएगी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चम्बल संभाग में 8 इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ, सीएम डॉ मोहन बोले- सकारात्मक मनोवृति से उद्योगों के विकास का प्रयास 

गौरतलब है कि बुधवार को ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 औद्योगिक इकाइयों को 268 एकड़ भूमि आवंटित कर आशय-पत्र जारी किये गये। इसमें 1680 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश होगा और 6600 लोगों को रोजगार मिलेगा। एमएसएमई विभाग अंतर्गत 19 इकाईयों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किये गये, जिसमें 265 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश एवं लगभग एक हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप 5 इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र प्रदान किए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m