राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर में निवेश को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश से एमपी की प्रगति और उन्नति के द्वार खुल रहे हैं। उद्योग और निवेश को बढ़ाना देने की श्रृंखला में ग्वालियर अगला केंद्र बनेगा। आइए अवसरों की भूमि पर निवेश कीजिए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- ‘औद्योगिक निवेश से खुल रहे, मध्यप्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के द्वार…उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की श्रृंखला में अगला केंद्र बनेगा ग्वालियर। कल दिनांक 28 अगस्त को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव। आइए! अवसरों की भूमि पर निवेश कीजिए।’

ये भी पढ़ें: ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव कल: CM मोहन के सामने पेश किए जाएंगे 24 प्रस्ताव, निवेशकों की नजर 7 कॉरिडोर, तो सरकार की 28 से ज्यादा रोजगार पर

देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल

आपको बता दें कि कल बुधवार को ग्वालियर चंबल अंचल में छोटे बड़े नए उद्योगो की स्थापना के साथ ही बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। जहां देश-विदेश के निवेश औद्योगिक विकास का बूस्टर डोज देने आएंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान: केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ की सहायता देगी एमपी सरकार, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं दोनों राज्य

कई बड़ी सौगातें देंगे सीएम मोहन

राजमाता विजयराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए संगीतधानी ग्वालियर तैयार है। वहीं CM डॉ मोहन यादव इस कॉन्क्लेव से कई बड़ी सौगातें देंगे। अंचल की 10 औद्योगिक इकाइयों सहित प्रदेश की 22 इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ‘इन्वेस्ट एमपी’ पोर्टल भी लॉन्च करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m