शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस कॉन्क्लेव से सरकार को ज्यादा उम्मीद है। एक ओर जहां निवेशकों की नजर 7 कॉरिडोर पर है तो वहीं सरकार की 28 से अधिक रोजगार पर है। कल होने वाले इस कॉनक्लेव में सीएम डॉ मोहन के सामने 24 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इन प्रस्तावों से प्रदेश में 28788 रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान: केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ की सहायता देगी एमपी सरकार, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं दोनों राज्य

कल ग्वालियर में होगा तीसरा कॉनक्लेव

कल बुधवार को ग्वालियर के राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जिसमें कई उद्योगपति शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव के जरिए ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ा निवेश आने की संभावना हैं। उज्जैन और जबलपुर से ज्यादा ग्वालियर कॉनक्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी है। ग्वालियर रीजन से निकलने वाले 7 कॉरिडोर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM डॉ. मोहन-सिंधिया समेत 4 हजार अतिथि होंगे शामिल, विदेशी डेलीगेट्स के भी आने की है संभावना

आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में छोटे बड़े नए उद्योगो की स्थापना के साथ ही बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में विदेशी डेलिगेट्स के भी आने की संभावना है, जिसमें विशेष रूप से कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, घाना, जांबिया से ट्रेड कमिश्नर शामिल हो सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m