कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर अस्पताल और नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई है। शहर के 11 अस्पताल-नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त किए गए है। सीएमएचओ ने यह कार्रवाई की है।

ग्वालियर CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बड़ी कार्रवाई की है। फायर सेफ्टी NOC जमा न करने पर 11 अस्पताल और नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। शहर में अब तक कुल 20 अस्पताल/नर्सिंह होम का पंजीयन रद्द हो चुका हैं।

ये भी पढ़ें: Corona के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन: MP में 6 एक्टिव मरीज, कोई गाइडलाइन नहीं, कोविड से लड़ने की तैयारियां भी धीमी

इनके पंजीयन निरस्त

  • ए.डी.एस. नर्सिंग होम- शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर
  • आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर- मकोड़ा चौराहा डबरा रोड ग्वालियर
  • चरक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल- रामबाग कॉलोनी शिंदे की छावनी ग्वालियर
  • एम.एल.बी. हॉस्पिटल- चंदनपुर मुरार ग्वालियर
  • पी.एस. हॉस्पिटल- भदावना उटीला मुरार ग्वालियर
  • रबींद्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल- धनेली मुरार ग्वालियर
  • आयुष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर- हुजरात पुल ग्वालियर
  • जहान्वी हॉस्पिटल- पुरानी छावनी ग्वालियर
  • न्यू ग्लोबल हॉस्पिटल- बीएसएफ कॉलोनी ग्वालियर
  • न्यू पल्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल- सरस्वती नगर ग्वालियर
  • समर्थ अशोक स्पेशलिटी हॉस्पिटल- इंद्रमणि नगर ग्वालियर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H