कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के विनय नगर सेक्टर-3 में देर रात उस वक्त हंगामा हो गया जब तेज डीजे और पटाखों की आवाज से परेशान स्थानीय लोगों ने घर के सामने से गुजर रही एक बारात पर बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारात जैसे ही घर के आगे पहुंची, ऊपर से एक के बाद एक बाल्टी भर पानी डाला गया। पानी पड़ते ही बाराती इधर-उधर भागे और कुछ लोग गुस्से में ऊपर की ओर देखकर चिल्लाने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
READ MORE: युवक की हत्या का खुलासाः बाइक ओवरटेक करने पर चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट, सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारात में डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा मोहल्ला परेशान हो रहा था। बार-बार मना करने के बावजूद न तो डीजे की आवाज कम हुई और न ही पटाखे बंद हुए। आखिरकार गुस्से में लोगों ने यह कदम उठाया। विवाद बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना बहोड़ापुर थाने में दी।
READ MORE: नशे में धुत युवतियों का हंगामा: भद्दी-भद्दी गालियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई, घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा; वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनी और फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


